Pages

Wednesday, July 10, 2013

Army Recuitment Rally Dungarpur 20 July to 28 July 2013

Saina me sidhi bharti Dungarpur Rajathan

Direct army rally bharti recruitment  Dungarpur, Pali, Banswada, Udaipur Sirohi, jalaur Rajasthan For 2013

Date : 20 July to 28 July 2013

Venue : Dungarpur dist. Headquarter

Indian Army Latest bharti 2013 Dungarpur, Pali, Banswada, Udaipur Sirohi, jalaur

राजस्थान के जोधपुर सेना भर्ती कार्यालय की ओर से डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर आगामी 20 जुलाई से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती रैली 28 जुलाई तक जारी रहेगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार इस भर्ती में सैनिक सामान्य,सैनिक क्लर्क एसकेटी,असिस्टेंट और सैनिक टेक्निकल आदि पद शामिल किए जा रहे हैं।
इस भर्ती रैली के तहत प्रथम दिन 20 जुलाई को प्रतापगढ़ तथा क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय जयपुर द्वारा बाहरी विशेष मंजूरी प्राप्त अभ्यर्थिüयों सेना सुरक्षा कोर के लिए भर्ती में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों 21 को जालौर,डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिले,22 को पाली,उदयपुर एवं सिरोही जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली आयोजित होगी। इसी तरह प्रकार 23 एवं 24 जुलाई को दस्तावेजों की जांच तथा चिकित्सा परीक्षण का कार्य होगा जबकि 26 जुलाई को प्रवेश पत्र वितरित किए जाएंगे। 28 जुलाई को लिखित परीक्षा होगी।

2 comments:

  1. Sir what is the Exact Location in dungarpur where this Rally will be held.
    Where is the Dungarpur dist. Headquarters.

    ReplyDelete
  2. Sir, Is this rally will helds in Udaipur as well or in Dungarpur only?

    ReplyDelete